होली के टोटके
तंत्र शास्त्रों के अनुसार होली की रात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन किए गए टोने-टोटके, पूजा पाठ या साधना अचूक होते हैं तथा उनका फल तुरंत मिलता है। इस दिन किसी दूसरे के द्वारा किए गए काले जादू को भी तुरंत ही समाप्त किया जा सकता है। आप भी इस दिन नीचे दिए टोटकों की सहायता से अपना भाग्य बदल सकते हैं-
1. अगर नौकरी नहीं मिल रही या कार्यस्थल पर परेशान चल रहे हैं तो 8 निम्बू लेकर उसे 21 बार खुद के ऊपर से उतारे और जाकर होलिका में चढ़ा दे। इसके बाद 8 परिक्रमा करके मन ही मन नौकरी के लिए प्रार्थना करे।
2. यदि व्यापार सही नहीं चल रहा है तो होलिका की विधिवत पूजा कर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें। तत्पश्चात होलिका की 108 परिक्रमा कर मन ही मन अपनी मनोकामना बोले तथा चुपचाप बिना किसी से बात करे घर आ जाएं। अगले दिन सुबह वापस जाकर होलिका की थोड़ी सी राख ले आएं तथा उसे लाल कपड़े में स्फटिक के श्रीयंत्र तथा चांदी के सिक्के के साथ बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें।
3. यदि किसी नजदीकी पर वशीकरण प्रयोग किया गया है तो यह उपाय करें। होलिका की विधिवत पूजा कर गुलाब के फूल अर्पित करें। फिर इसमें से एक गुलाब का फूल तथा थोड़ी सी राख लें ले। एक पान में गुलाब की 7 पंखुड़ी डाल कर 1 चुटकी राख डालें तथा पीड़ित व्यक्ति को खिला दें, तुरंत वशीकरण टूट जाएगा।
4. होली की रात को भगवान शिव का अभिषेक करते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र से जाप करें तथा मन ही मन अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना करें। आपकी मनोकामना तुरंत पूरी होगी।
ध्यान रखें-
कभी भी कोई भी प्रयोग किसी को नुक्सान पहुंचाने के लिए नहीं होना चाहिए।
( स्रोत - इंटरनेट के विभिन्न माध्यमों से प्राप्त)